Sports

Asian Games 2023:बजरंग-विनेश का नाम एशियाड के लिए भेजा, रवि दहिया बाहर, अंतिम की एंट्री स्टैंडबाय में भेजी – Asian Games 2023: Bajrang Punia, Vinesh Phogat Name Sent For Asian Games, Ravi Dahiya Out, Antim In Standby

Asian Games 2023: Bajrang Punia, Vinesh Phogat name sent for Asian Games, Ravi Dahiya out, Antim in standby

बाएं से- बजरंग, विनेश, रवि और अंतिम
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


हांगझोऊ एशियाई खेलों की कुश्ती टीम के लिए रविवार को बजरंग (65) और विनेश (53) का नाम भेज दिया गया। इन दोनों के भार में हुए ट्रायल में जीतने वाले विशाल कालीरमण (65) और अंतिम पंघाल (53) की एंट्री बतौर स्टैंडबाई भेजी गई है। वहीं रविवार को आईजी स्टेडियम में हुए एशियाड के ट्रायल में सबसे बड़ा उलटफेर टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता रवि कुमार (57) की हार के रूप में हुआ। इस हार के साथ रवि एशियाड की टीम से बाहर हो गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button