Sports
Asian Games 2023:पुरुषों के बाद भारतीय महिला फुटबॉल टीम भी अपना पहला मैच हारी, चीनी ताइपे ने 2-1 से शिकस्त दी – Asian Games 2023: Indian Women’s Football Team Lost Its First Match Against Chinese Taipei By 2-1
भारतीय महिला फुटबॉल टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय महिला फुटबॉल टीम को हांगझोऊ एशियाई खेलों के अपने मुकाबले में चीनी ताइपे के हाथों 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। भारत ने दूसरे हाफ में गोल दाग चीनी ताइपे पर 1-0 की बढ़त बना ली थी। हालांकि, मैच के आखिरी पलों में दो गोल खाकर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। अंजू तमांग ने दूसरे हाफ की शुरुआत में ही भारत को बढ़त दिला दी थी, लेकिन चीनी ताइपे ने 69वें और 87वें मिनट में गोल दागकर जीत दर्ज की। चीनी ताइपे के लिए लाई ली चिन और सू यू सुआन ने गोल दागे।