Asian Games 2023:चीन की फिर नापाक हरकत, एशियाड में जाने से रोके गए अरुणाचल के खिलाड़ी, जानें पूरा मामला – Asian Games 2023: China Nefarious Act Again, Arunachal Pradesh Players Stopped From Going To Asian Games
इन खिलाड़ियों के साथ चीन पहले भी गलत कर चुका है
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
चीन की एक और नापाक हरकत सामने आई है। उसने हांगझोऊ एशियाई खेलों के लिए अरुणाचल प्रदेश के तीन वूशु खिलाड़ियों को अंतिम क्षणों में वीजा नहीं दिया। भारतीय वूशु टीम बुधवार की रात नई दिल्ली से हांगझोऊ के लिए रवाना हो गई, लेकिन तीनों अरुणाचल प्रदेश के खिलाड़ी तेगा ओनिलु, लामगु मेपुंग और वांगसू न्येमान टीम के साथ नहीं जा पाए। बाकी टीम हांगझोऊ के लिए रवाना हो गई। खेल मंत्रालय और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) बुधवार को इन खिलाड़ियों के वीजा के प्रयास में लगे रहे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। एक खिलाड़ी को एयरपोर्ट से ही वापस लौटना पड़ा।