Sports

Asian Games 2023:खुलकर सामने आया दक्षिण और उत्तर कोरिया का विवाद; खेल भावना भूले एथलीट, कर दी शर्मनाक हरकत – North Korean Shooters Refused To Take Group Photo With South Korean Athletes In Podium

North Korean shooters refused to take group photo with South Korean Athletes in Podium

एशियाई खेल 2023
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


एशियाई खेल 2023 का आयोजन चीन का हांगझोऊ शहर में हो रहा है। यह इवेंट शुरुआत से ही विवादों में रहा है और अब इनकी संख्या बढ़ रही है। एशियाई खेलों का आयोजन 2022 में होना था, लेकिन कोविड के खतरे के चलते इनका आयोजन एक साल बाद हो रहा है। वहीं, चीन की तरफ से अरुणाचल के खिलाड़ियों को नत्थी वीजा दिए जाने के बाद विवाद बढ़ा था। अब उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के एथलीट के बीच मनमुटाव स्टेडियम में खुलकर सामने आया और इस दौरान खिलाड़ियों ने खेल भावना का भी सम्मान नहीं किया। 

शूटिंग में दक्षिण कोरिया की पुरुष टीम ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं, उत्तर कोरिया ने रजत और इंडोनेशिया ने कांस्य पदक जीता। इसके बाद सभी खिलाड़ियों को पदक दिए गए। रीति रिवाज के अनुसार सभी पदक जीतने वाले खिलाड़ी साथ में एक फोटो खिंचाते हैं, लेकिन उत्तर कोरिया के शूटर्स ने दक्षिण कोरियाई शूटर्स के साथ फोटो खिंचाने से इंकार कर दिया। उत्तर कोरिया की टीम में शामिल तीनों एथलीट ने राष्ट्रगान के दौरान दक्षिण कोरिया के झंडे की ओर मुड़ने से भी मना कर दिया। 

मेडल मिलने के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाले दक्षिण कोरिया और कांस्य पदक जीतने वाले इंडोनेशिया के खिलाड़ी साथ में फोटो के लिए आए, लेकिन उत्तर कोरिया का खिलाड़ी दक्षिण कोरिया के निशानेबाजों से दूर रहे। इस दौरान दक्षिण कोरिया के एक खिलाड़ी ने उत्तर कोरिया के खिलाड़ी की पीठ थपथपाई और बात करने की कोशिश की, लेकिन उत्तर कोरिया के तीनों खिलाड़ी दूसरी तरफ मुंह करके खड़े रहे। उन्होंने दक्षिण कोरियाई एथलीट की तरफ देखा तक नहीं। इस मामले को किम जोंग के खौफ से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

2018 जकार्ता एशियन गेम्स के बाद उत्तर कोरिया पहली बार किसी ऐसे खेल इवेंट में शामिल हुआ है, जिसमें दो से ज्यादा देश शामिल होते हैं। उत्तर कोरिया ने टोक्यो ओलंपिक में अपनी टीम नहीं भेजी थी। इसके बाद ओलंपिक समिति ने इस देश को निलंबित कर दिया था। इस निलंबन की वजह से बीजिंग ओलंपिक में उत्तर कोरिया की टीम शामिल नहीं हो पाई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button