Sports

Asian Games 2023:एशियन गेम्स के पहले भारत को बड़ा झटका; स्टार पहलवान विनेश फोगाट चोटिल, प्रतियोगिता से बाहर – Vinesh Phogat Ruled Out Of Asian Games 2023 After Injury

Vinesh phogat ruled out of Asian games 2023 after injury

विनेश फोगाट
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट 13 अगस्त को घुटने की चोट के कारण एशियाई खेल 2023 से बाहर हो गईं। फोगाट ने मंगलवार को ट्विटर के जरिए यह जानकारी दी। 17 अगस्त को उनकी सर्जरी होगी। उन्होंने कहा “कुछ दिन पहले ट्रेनिंग के दौरान मेरे घुटने में चोट लग गई थी। स्कैन करने के बाद डॉक्टरों ने कहा है कि सर्जरी ही मेरे लिए एकमात्र विकल्प है। 17 अगस्त को मुंबई में मेरी सर्जरी होगी।” 

2018 एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता ने कहा कि हांग्जो में इस संस्करण में अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाएंगी। अपनी चोट से वह काफी निराश हैं। 

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा “17 अगस्त को मुंबई में मेरी सर्जरी होगी। भारत के लिए अपना एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक बरकरार रखना मेरा सपना था, जो मैंने 2018 में जकार्ता में जीता था। लेकिन दुर्भाग्य से, इस चोट ने अब मेरी भागीदारी को खारिज कर दिया है। मैंने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित कर दिया है ताकि रिजर्व खिलाड़ी को एशियाई खेलों में भेजा जा सके।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button