Asian Games:हॉकी में भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में, 30 सितंबर को होगा मुकाबला – Asian Games: India-pakistan In The Same Group In Hockey, Will Compete On September 30
भारत और पाकिस्तान की हाकी टीमें
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत और पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीम को चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों के लिए एक ही ग्रुप में रखा गया है जहां इन दोनों टीमों का सामना 30 सितंबर को होगा।
भारत और पाकिस्तान को जापान, बांग्लादेश, सिंगापुर और उज्बेकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। भारत अपना पहला मैच 24 सितंबर को उज्बेकिस्तान से खेलेगा। उसके बाद सिंगापुर (26 सितंबर), जापान (28 सितंबर), पाकिस्तान (30 सितंबर) और बांग्लादेश (02 अक्तूबर) से मैच होगा।
भारतीय महिला हॉकी टीम को भी ग्रुप ए में रखा गया है जहां उसका सामना हांगकांग, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और मलयेशिया से होगा। भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत 27 सितंबर को सिंगापुर के खिलाफ करेगी। पुरुष वर्ग का फाइनल छह अक्तूबर को और महिला टीम का का खिताबी मुकाबला 7 अक्तूबर को खेला जाएगा। महिला टीम ने जकार्ता में रजत पदक जीता था।