Sports
Asian Games:स्क्वैश में दीपिका-हरिंदर की जोड़ी ने जीता स्वर्ण, सौरव घोषाल ने एकल में अपना पांचवां पदक जीता – Asian Games: Dipika Pallikal, Harinder Pal Pair Won Gold In Squash, Saurav Ghoshal Won His Fifth Medal Singles
स्क्वैश में भारत को दो पदक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हांगझोऊ एशियाई खेलों में गुरुवार को स्क्वैश में भारत को दो पदक मिले। मिश्रित युगल में दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू ने स्वर्ण और पुरुष एकल में सौरव घोषाल ने रजत पदक जीता। जहां दीपिका और हरिंदर ने मलयेशिया की अजमान और मोहम्मद सयाफिक बिन मोहम्मद कमाल की जोड़ी को कड़े मुकाबले में 11-10, 11-10 से हराया। वहीं, दिग्गज एथलीट सौरव को मलयेशिया के ही योव एनजी इयेन से फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। सौरव का यह एशियाई खेलों में पुरुष एकल में पांचवां पदक रहा।