Sports

Asian Games:सिंधु, प्रणय, चिराग और सात्विक को टीम में मिली जगह, बाकी खिलाड़ियों को देना होगा ट्रायल – Asia Games: Sindhu, Pranay, Chirag And Satwik Got Place In The Team, Rest Of The Players Will Have To Give Tri

Asia Games: Sindhu, Pranay, Chirag and Satwik got place in the team, rest of the players will have to give tri

पीवी सिंधु और एचएस प्रणय
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पीवी सिंधू, एचएस प्रणय, चिराग शेट्टी तथा सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी और त्रीसा जॉली तथा गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी को 18 अप्रैल को जारी बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में शीर्ष-20 में शामिल होने के कारण एशियाई खेलों के लिए सीधे भारतीय टीम में जगह मिली है। अन्य खिलाड़ियों को ट्रायल से गुजरना होगा। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने चयन ट्रायल चार से सात मई तक कराने का फैसला किया है। 

एशियाई खेल 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होंगे। ट्रायल का आयोजन तेलंगाना के ज्वाला गुट्टा अकादमी ऑफ एक्सीलेंस होगा। किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन, ओरलियंस मास्टर्स सुपर 300 विजेता प्रियांशु राजावत, राष्ट्रीय चैंपियन मिथुन मंजूनाथ और तोक्यो ओलंपियन बी साई प्रणीत उन नौ पुरुष एकल खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्हें ट्रायल में चुनौती पेश करनी होगी। महिला एकल में लंदन खेलों की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल, आकर्षी कश्यप, मालविका बंसोड़, अश्मिता चालिहा, उन्नति हुड्डा तीन दिवसीय ट्रायल में हिस्सा लेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button