Sports

Asian Games:वीजा मामले पर पीएम ने चीन पर साधा निशाना? बोले- एशियाड में भारतीय दिखा दें खेल भावना क्या होती है – Asian Games 2023: Pm Narendra Modi Targets China On Visa Issue? Said- Indian Show What True Sporting Spirit Is

Asian Games 2023: PM Narendra Modi targets China on visa issue? Said- Indian show what true sporting spirit is

प्रधानमंत्री मोदी ने चीन पर निशाना साधा है
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


चीन के हांगझोऊ में 19वें एशियाई खेलों का आगाज हो चुका है। चीन का राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हांगझोऊ के खेल गांव में खेलों के आगाज की घोषणा की। हालांकि, इन खेलों से पहले भारत और चीन के बीच तकरार देखने को मिली। दरअसल, अरुणाचल प्रदेश के तीन एथलीट्स को चीन ने वीजा देने से इनकार कर दिया था। यह तीनों खिलाड़ी वूशु के थे। ऐसे में तीनों एथलीट्स हांगझोऊ रवाना नहीं हो सके।

इसको लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने बीजिंग में कड़ा विरोध दर्ज कराया था। साथ ही खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने चीन के एशियाई खेलों के आगाज के आमंत्रण को ठुकरा दिया था। शनिवार को एशियाई खेलों के आगाज के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर कुछ ऐसा लिखा जिसे चीन पर निशाना माना जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पोस्ट में खेल भावना की बात की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button