Sports

Asian Games:विश्व चैंपियन मुक्केबाज जरीन का दमदार आगाज, वियतनाम की थि ताम को 5-0 से हराया, प्रीति अंतिम-8 में – Asian Games: World Champion Boxer Nikhat Zareen Good Start, Defeats Vietnam Thi Tam, Preeti In Quarterfinals

Asian Games: World champion boxer Nikhat Zareen good start, defeats Vietnam Thi Tam, Preeti in quarterfinals

निकहत जरीन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारत की दो बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन ने रविवार को यहां महिला 50 किग्रा भारवर्ग में वियतनाम की थि ताम एनगुएन पर 5-0 की दबदबे भरी जीत से एशियाई खेलों के प्री क्वार्टर फाइनल में जबकि प्रीति पवार (54 किग्रा) ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। निकहत और दो बार की एशियाई चैंपियन एनगुएन के बीच यह मुकाबला मार्च में विश्व चैंपियनशिप फाइनल का दोहराव था जिसमें इस भारतीय मुक्केबाज ने सर्वसम्मत फैसले में जीत दर्ज कर प्री क्वार्टर में जगह बनाई। प्रीति ने भी दबदबा बनाते हुए जोर्डन की सिलिना अलहासनात को हराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button