Asian Games:रोशिबिना देवी वूशु के फाइनल में पहुंचीं, पदक अरुणाचल प्रदेश के खिलाडियों को समर्पित – Asian Games Roshibina Devi Reaches Wushu Final Medal Dedicated To Players Of Arunachal Pradesh
रोशिबिना देवी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जकार्ता एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली मणिपुर की वूशु खिलाड़ी रोशिबिना देवी ने बुधवार को 60 भार वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। रोशिबिना ने वियतनाम की एनगुएन थाई थू थुए को 2-0 से पराजित किया। उनका गुरुवार को फाइनल में चीन की वू जियाओ वेई से मुकाबला होगा। रोशिबिना ने कहा कि वह एशियाई खेलों के पदक को चीन के वीजा नहीं देने के चलते एशियाड में नहीं आ पाए अरुणाचल प्रदेश के तीनों खिलाडिय़ों को समर्पित करती हैं। वह चीन के खिलाफ फाइनल जीतने की पूरी कोशिश करेंगी।
2017 की जूनियर एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल चीनी खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण जीतने वाली रोशिबिना ने आसानी से सेमीफाइनल जीता। रोशिबिना ने कहा कि उन्हें अरुणाचल की तेगा ओनिलु की कमी खल रही है। वह उनकी दोस्त हैं और अच्छी खिलाड़ी हैं। बाकी दो खिलाडिय़ों न्येमान वांग्सू, मेपंग लापुंग को भी वीजा नहीं मिला था। जकार्ता एशियाई खेलों में भारत ने चार पदक जीते थे, लेकिन यहां उनकी चुनौती सिर्फ रोशिबिना के भरोसे रह गई है। बाकी सभी खिलाड़ी पदक की दौड़ से बाहर हो चुके हैं।