Asian Games:राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप छोड़ेंगी मीरा, अमेरिका से सीधे विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेल में जाएंगी – Asian Games: Mirabai Will Skip Commonwealth Championship, Will Go World Championship And Asian Games Directly
मीराबाई चानू
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एशियाई खेलों के लिए मीराबाई चानू ग्रेटर नोएडा में होने जा रही राष्ट्रमंडल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में नहीं खेलेंगी। टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीरा के पास एशियाड को छोड़कर हर चैंपियनशिप का पदक है। यही कारण है कि वह इस बार एशियाई खेलों के लिए कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती हैं, जिसके चलते उन्होंने 12 से 16 जुलाई को ग्रेटर नोएडा की गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में होने जा रही राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में नहीं खेलने का फैसला लिया है।
जोखिम लेना ठीक नहीं था
मीरा इस वक्त सेंट लुई (अमेरिका) में कोच विजय शर्मा के साथ डॉ. एंथोनी हार्शिग के संरक्षण में पुनर्वास से गुजर रही हैं। उन्हें शिलारू (हिमाचल प्रदेश) में फिर पीठ के दर्द की समस्या आई थी। भारतीय भारोत्तलन संघ के महासचिव सहदेव यादव ने बृहस्पतिवार को बताया कि मीरा अब ठीक हो गई हैं और जल्द ही 90 प्रतिशत भार उठाना शुरू कर देंगी। वह एशियाई खेलों के पदक केलिए कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, जिसके चलते उन्होंने मीरा को अमेरिका से रियाद (सऊदी अरब) में दो सितंबर से होने जा रही विश्व चैंपियनशिप और उसके बाद हांगझोऊ एशियाई खेलों में भेजने का फैसला लिया है। अमेरिका से उन्हें भारत बुलाना और फिर यहां से रियाद भेजना उनकी टे्रनिंग के लिए ठीक नहीं होता।
तीन बार की राष्ट्रमंडल विजेता हैं मीरा
तीन बार राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप का स्वर्ण जीत चुकीं मीरा को एशियाई खेलों में चीन, थाईलैंड और उत्तर कोरिया की लिफ्टर से कड़ा मुकाबला होगा। राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप के बाद ग्रेटर नोएडा में ही 28 जुलाई से पांच अगस्त तक एशियाई जूनियर और यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी, जिसमें 33 देशों के 325 लिफ्टर शिरकत करेंगे, जबकि जूनियर, यूथ, सीनियर राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में 20 देशों के 253 लिफ्टर खेलेंगे।
राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में खेलने वाली सीनियर टीम
पुरुष-शुभम टोडकर (61), एन अजीत (73), अमरजीत गुरू (81), जगदीश विश्वकर्मा, हर्षद वाडेकर (96), हरचरण सिंह (102), लवप्रीत सिंह (109), महिला-कोमल कोहड़ (45), झिल्ली डालबेहरा (49), सरबानी दास (55), पॉपी हजारिका (59), निरुपमा देवी (64), हरजिंदर कौर (71), वंशिता वर्मा (81), पूर्णिमा पांडे (+87)।