Asian Games:भारत ने उज्बेकिस्तान को 16-0 से रौंदा, सात भारतीय खिलाड़ियों ने दागे गोल, अब सिंगापुर से मुकाबला – Asian Games: India Defeated Uzbekistan 16-0, Seven Indian Players Scored Goals, Now Competition With Singapore
भारतीय पुरुष हॉकी टीम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हांगझोऊ एशियाई खेलों में रविवार को भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पूल-ए के मैच में उज्बेकिस्तान को 16-0 से रौंद दिया। भारत के लिए इस मैच में सात खिलाड़ियों ने गोल दागे। इनमें संजय, ललित उपाध्याय, वरुण कुमार, शमशेर सिंह, सुखजीत सिंह, अमित रोहिदास, मनदीप सिंह और अभिषेक शामिल हैं। वरुण और ललित ने चार-चार गोल दागे, जबकि मनदीप ने तीन गोल किए। बाकी खिलाड़ियों ने एक-एक गोल किया। इस जीत के साथ भारत ने पूल-ए में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। अब टीम इंडिया का सामना मंगलवार को सिंगापुर से होगा। भारत के ग्रुप में उज्बेकिस्तान और सिंगापुर के अलावा जापान, पाकिस्तान और बांग्लादेश हैं।