Sports

Asian Games:भारत को निशानेबाजी में अब तक 18 पदक, पहली बार चीन को कड़ी टक्कर, 17 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा – Asian Games 2023: Indian Shooters Dominance Hangzhou, Broke 17 Years Old Record, Tough Competition To China

Asian Games 2023: Indian shooters dominance Hangzhou, broke 17 years old record, tough competition to China

भारतीय निशानेबाजों का एशियाई खेलों में प्रदर्शन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भारतीय निशानेबाजों ने एशियाई खेलों में इतिहास रच दिया है। भारतीय शूटर्स ने अब तक हांगझोऊ एशियाई खेलों में 18 पदक जीत चुके हैं। इनमें छह स्वर्ण, सात रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं। भारत ने किसी एक एशियाड में सबसे ज्यादा स्वर्ण समेत कुल पदक जीतने के मामले में 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2006 के दोहा एशियाई खेलों में भारत ने तीन स्वर्ण, पांच रजत और छह कांस्य समेत 14 पदक जीते थे।

इस बार भारतीय शूटिंग टीम ने अब तक छह स्वर्ण, सात रजत और पांच कांस्य समेत 18 पदक जीत लिए हैं। भारत पहली बार इस प्रतियोगिता में चीन को टक्कर देता नजर आ रहा है। चीन ने हांगझोऊ एशियाई खेलों में अब तक 12 स्वर्ण, आठ रजत और तीन कांस्य समेत 23 पदक जीते हैं। इससे पहले तक एशियाई खेलों में भारत चीन के आसपास तक नहीं होता था। 2006 में जब पिछली बार शूटिंग टीम ने सबसे ज्यादा पदक जीते थे, तो चीन ने उस साल 27 स्वर्ण, 12 रजत और छह कांस्य समेत 45 पदक जीते थे। भारत 2006 में शूटिंग में चौथे स्थान पर रहा था, जबकि इस साल दूसरे स्थान पर है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button