Sports

Asian Games:भारतीय वॉलीबाल टीम ने तीन बार के विजेता कोरिया को कड़े मुकाबले में हराया, नॉकआउट में बनाई जगह – Asian Games 2023: Indian Volleyball Team Defeated Three-time Winner Korea In Tough Match, Made It To Knockouts

Asian Games 2023: Indian volleyball team defeated three-time winner Korea in tough match, made it to knockouts

भारत बनाम कोरिया
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय वॉलीबाल महासंघ के खेल मंत्रालय से प्रतिबंधित होने के बावजूद वॉलीबाल टीम ने बुधवार को एशियाई खेलों में बड़ा उलटफेर कर दिया। भारत ने जकार्ता एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली और तीन बार एशियाड का स्वर्ण जीत चुकी कोरिया को पांच सेटों के संघर्ष में 25-27, 29-27, 25-22, 20-25, 17-15 से पराजित कर पूल सी में शीर्ष पर रहते हुए नॉकआउट दौर में प्रवेश कर लिया। भारतीय टीम ने यह मुकाबला दो घंटे और 38 मिनट में मैच प्वाइंट बचाकर जीता। भारत की वॉलीबाल में विश्व रैंकिंग 73 है, जबकि कोरिया 27वें रैंक की टीम है। भारत ने अंतिम बार एशियाई खेलों में कांस्य पदक 1986 के एशियाई खेलों में जीता था। वॉलीबाल महासंघ के विवादों के चलते देश में लंबे समय से इस खेल की गतिविधिया ठप्प पड़ी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button