Sports

Asian Games:बोपन्ना और अंकिता करेंगी टेनिस में चुनौती की अगुवाई, एशियाई खेलों के लिए टीम की हुई घोषणा – Asian Games Rohan Bopanna And Ankita Raina Will Lead The Challenge In Tennis Team Announced For Asian Games

Asian Games Rohan Bopanna and Ankita raina will lead the challenge in tennis team announced for Asian Games

अंकिता रैना
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

युगल विशेषज्ञ रोहन बोपन्ना एक बार फिर से चीन के हांगझोऊ में 23 सितंबर से होने वाले एशियाई खेलों की टेनिस स्पर्धा में भारत की चुनौती की अगुवाई करेंगे। अखिल भारतीय टेनिस संघ ने मंगलवार को 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की। सुमित नागल और ससिकुमार मुकुंद एकल में शामिल हैं। 43 साल के बोपन्ना युगल में संभवत: रामकुमार के साथ जोड़ी बनाएंगे। 

इसके अलावा युकी भांबरी और साकेत माइनेनी भी टीम में हैं। महिला वर्ग में 2018 एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता अंकिता रैना के अलावा करमन कौर थांडी, रुतुराज भोंसले सहेजा, वैदेही चौधरी और प्रार्थना थोम्बरे शामिल हैं। 

जकार्ता में बोपन्ना-दिविज ने जीता था स्वर्ण

जर्काता में 2018 में हुए एशियाई खेलों में बोपन्ना ने दिविज शरण के साथ मिलकर युगल में स्वर्ण पदक जीता था। पुरुष एकल में प्रजनेश गुणेश्वरन ने कांस्य पदक जीता था। रोहित राजपाल पुरुष जबकि अंकिता महिला टीम की कप्तान होंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button