Sports
Asian Games:बजरंग-विनेश बोले हम ट्रायल से नहीं भागे, कहा- अच्छा लगा जूनियर पहलवान हक की लड़ाई लड़ रहे हैं – Asian Games: Bajrang, Vinesh Did Not Run Away From Trials, Said- It Is Good That Junior Wrestlers Are Fighting
बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एशियाई खेलों की टीम में बिना ट्रायल के सीधे शामिल किए जाने के बाद पनपे विवाद पर चुप्पी साधे बैठे बजरंग और विनेश फोगाट ने सोमवार को स्पष्ट किया कि वे दोनों ट्रायल से भागे नहीं हैं। उन्होंने ट्रायल की तैयारियों के लिए समय मांगा था। दोनों पहलवानों ने कहा कि उन्हें इस बात से दुख हुआ है कि उनको अदालत में घसीटा गया, लेकिन इस बात खुशी भी हुई है कि जूनियर पहलवान अब अपने हक की लड़ाई के लिए आगे आ रहे हैं।