Sports
Asian Games:फुटबॉल में भारतीय पुरुष टीम के लिए करो या मरो वाला मैच, बांग्लादेश के खिलाफ हर हाल में जीत जरूरी – Asian Games 2023: Do Or Die Match For Indian Mens Football Team, Victory Against Bangladesh Is Necessary
भारत बनाम बांग्लादेश
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
चीन के खिलाफ 1-5 से करारी हार खाने के बाद भारतीय फुटबॉल टीम गुरुवार को बांग्लादेश के सामने होगी। भारत को नॉकआउट में पहुंचनने के लिए यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। चीन के खिलाफ भारतीय टीम बिना किसी अभ्यास सत्र के उतरी थी। पहले 45 मिनट में भारतीय टीम ने चीन को 1-1 की बराबरी पर रोके रखा, लेकिन अंतिम क्षणोंं में हांगझोऊ पहुंचने के चलते तैयारियों के आभाव में टीम दूसरे हाफ में बिखर गई।