Sports

Asian Games:प्रधानमंत्री मोदी एशियाई खेलों के भारतीय दल से मिलेंगे, हांगझोऊ में देश को मिले 107 पदक – Prime Minister Narendra Modi Will Meet Indian Contingent Of Asian Games The Country Got 107 Medals In Hangzhou

Prime Minister Narendra Modi will meet Indian contingent of Asian Games the country got 107 medals in Hangzhou

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हांगझोऊ एशियाई खेलों में भाग लेकर लौटे भारतीय दल से मंगलवार (10 अक्तूबर) को मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई। पीएम मोदी शाम 4:30 बजे मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में खिलाड़ियों मुलाकात करेंगे। 

भारत ने हांगझोऊ एशियाई खेलों में 28 स्वर्ण समेत रिकॉर्ड 107 पदक जीते और वह चौथे स्थान पर रहा। एशियाई खेलों में यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। प्रधानमंत्री इस मौके पर खिलाड़ियों को उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए बधाई देने के साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी देंगे। 

पीएमओ ने बताया कि कार्यक्रम में भारतीय दल में शामिल सभी खिलाड़ी, उनके कोच, भारतीय ओलंपिक संघ के अधिकारी, राष्ट्रीय खेल महासंघों के प्रतिनिधि और खेल मंत्रालय के अधिकारी भाग लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button