Sports

Asian Games:पुरुष बैडमिंटन टीम ने 37 साल बाद पदक किया तय, स्क्वैश में स्वर्ण के लिए भारत-पाकिस्तान में टक्कर – Asian Games 2023: Indian Mens Badminton Team Fix Medal After 37 Years, India-pakistan Match For Gold In Squash

Asian Games 2023: Indian Mens badminton team fix medal after 37 years, India-Pakistan match for gold in squash

लक्ष्य, श्रीकांत और सौरव
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


हांगझोऊ। भारत ने नेपाल को क्वार्टर फाइनल में 3-0 से हराकर 37 साल बाद एशियाई खेलों की बैडमिंटन टीम स्पर्धा में पदक तय कर लिया है। लक्ष्य सेन ने प्रिंस दहल को 21-5, 21-8, किदांबी श्रीकांत ने सुनील जोशी को 21-4, 21-13 से और मिथुन मंजूनाथ ने बिष्णु कतुवाल को 21-2, 21-17 से पराजित किया।

सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ पुरुष टीम ने कम से कम कांस्य पदक तय कर लिया। हालांकि महिला टीम को थाईलैंड के हाथों 0-3 की हार के साथ बाहर होना पड़ा। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू को चोचुवोंग के हाथों पहले एकल मैच में 21-14, 15-21, 14- 21 से पराजय झेलनी पड़ी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button