Asian Games:टेबल टेनिस के पुरुष एकल में शरथ-साथियान हारकर बाहर, टेनिस में बोपन्ना-रूतुजा की जोड़ी फाइनल में – Asian Games 2023: Bopanna-rutuja In Final In Tennis, Ramkumar-saket Get Silver; Sharath Lost In Table Tennis
रामनाथन और साकेत
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
रामकुमार रामनाथन और साकेत मायनेनी एशियाई खेलों में टेनिस पुरुष युगल स्पर्धा के फाइनल में हार गए और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले की मिश्रित युगल जोड़ी ने हालांकि फाइनल में पहुंच कर टेनिस में भारत के स्वर्ण पदक की आस जगाए रखी है।
बोपन्ना और भोसले की जोड़ी ने मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की मिश्रित युगल सेमीफाइनल में चान हाओ-चिंग और यू-हसिउ सू को 6-1, 3-6, 10-4 से हराया। इससे पहले पुरुष युगल में भारतीय जोड़ी को फाइनल में चीनी ताइपे के सू यु सियू और जैसन जुंग ने सीधे सेटों में हराया।