Sports

Asian Games:कबड्डी में भारतीय पुरुषों ने आठवीं और महिलाओं ने चौथी बार जीता स्वर्ण, ईरान से हिसाब बराबर किया – Asian Games: In Kabaddi, Indian Men Team Won Gold For 8th Time And Women Team Won For 4th Time, Revenge Iran

Asian Games: In Kabaddi, Indian men team won gold for 8th time and women team won for 4th time, revenge Iran

भारतीय पुरुष टीम ने ईरान से बदला लिया
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारत की पुरुष और महिला कबड्डी टीम ने इतिहास रच दिया है। दोनों ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने फाइनल में ईरान और महिला टीम ने चीनी ताइपे को हराकर स्वर्ण जीता। यह भारतीय पुरुष कबड्डी टीम का एशियाड में आठवां और महिला टीम का चौथा स्वर्ण पदक रहा। 1990 से पुरुष कबड्डी एशियाई खेलों का हिस्सा रहा है। भारतीय पुरुष टीम ने इस दौरान 1990, 1994, 1998, 2002, 2006, 2010, 2014 और अब 2023 एशियाड में स्वर्ण जीता है। वहीं, महिला कबड्डी 2010 से एशियाई खेलों का हिस्सा रहा है। इस दौरान भारतीय महिला टीम ने 2010, 2014 और अब 2023 में स्वर्ण जीता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button