Sports
Asian Games:कंपाउंड तीरंदाजी में भारत का जलवा, महिला टीम ने पहली बार और पुरुष टीम ने नौ साल बाद जीता स्वर्ण – Asian Games 2023: Indian Womens Compound Archery Team And Mens Compound Archery Team Wins Gold In Hangzhou
भारत की महिला और पुरुष कंपाउंड टीम ने स्वर्ण जीता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हांगझोऊ एशियाई खेलों में शूटिंग और एथलेटिक्स में भारतीय एथलीट्स के कमाल के बाद गुरुवार को तीरंदाजी में भी भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा। भारत ने कंपाउंड तीरंदाजी के महिला और पुरुष टीम इवेंट में स्वर्ण हासिल किया। महिला कंपाउंड तीरंदाजी में अदिति, ज्योति और परनीत की तिकड़ी ने और पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी में ओजस, अभिषेक और जावकर की तिकड़ी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। महिलाओं ने एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में पहली बार और पुरुषों ने नौ साल बाद स्वर्ण पदक हासिल किया है।