Asian Games:एशियाड दल में 19 नए खिलाड़ी, पूजा वस्त्राकर क्रिकेट टीम में शामिल; घुड़सवारी टीम को लेकर विवाद – Asian Games 19 New Players In Asiad Team Pooja Vastrakar Joins Womens Cricket Team In Place Of Anjali Sarvani
पूजा वस्त्राकर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हांगझोऊ एशियाई खेलों के दल से 19 चोटिल खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है। उनके स्थान पर नए 19 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं। महिला क्रिकेट टीम में अनुभवी मध्यम तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर को शामिल किया गया है। उन्हें पहले टीम में शामिल और अब चोटिल हो गईं अंजलि सरवानी की जगह रखा गया है। वहीं, भारतीय घुड़सवारी महासंघ के अंतिम क्षणों में किए गए परिवर्तन की कीमत एक घुड़सवार को इन खेलों में नहीं भाग लेकर चुकानी होगी। यही नहीं महासंघ के चलते हांगझोऊ में पदक की दावेदार शोजंपिंग टीम ही रुक गई, लेकिन साई ने घुड़सवारों की गुहार के बाद टीम को एशियाड में भेजने का फैसला लिया।
छह फुटबॉलर बदले गए
इंडियन सुपर लीग शुरू होने के चलते फुटबॉलरों को एशियाड के लिए नहीं छोड़े जाने के विवादों से जूझ रही फुटबॉल टीम में भी छह खिलाड़ी बदले गए हैं। ये फुटबॉलर पुरुष और महिला टीम दोनों के हैं। क्रिकेट, तैराकी, वूशु में एक-एक, रग्बी में दो और पुरुष-महिला बास्केटबॉल टीम में आठ खिलाड़ी बदले गए हैं। बीसीसीआई ने एशियाड के लिए टीम में छह टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली बाएं हाथ की मध्यम तेज गेंदबाज अंजलि सरवानी को शामिल किया था, लेकिन उनके चोटिल होने के चलते अब दो टेस्ट, 27 वनडे और 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली मध्य प्रदेश की पूजा वस्त्राकर को शामिल कर लिया गया है।
पहले चयन किया फिर बाहर करने को कहा
पहले से ही विवादों में घिरे घुड़सवारी महासंघ ने एक और नए विवाद को जन्म दे दिया। पहले महासंघ ने 11 सदस्यीय टीम में राजू सिंह (इवेंटिंग), तेजस ढींगरा, कीरत सिंह नागरा और यश का नाम शामिल किया। इसे खेल मंत्रालय ने उनके प्रदर्शन और पदक की संभावनाओं के मद्देनजर मंजूरी भी दे दी, लेकिन बाद में मंत्रालय और साई को बोला गया कि राजू सिंह और कीरत सिंह गैर मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट से क्वालिफाई किया है, इस लिए उनका नाम दल से हटा दिया जाए। कीरत का नाम हटाने पर शोजंपिग की पूरी टीम बाहर हो जा रही थी, क्यों कि टीम इवेंट में कम से कम तीन सदस्य होने चाहिए। सूत्र बताते हैं कि साई ने कुछ घुड़सवारों की गुहार के बाद कीरत को शामिल करने का फैसला लिया, जिससे शोजंपिंग टीम बाहर होने से बच गई, लेकिन राजू सिंह को दल से बाहर होना पड़ा।