Sports

Asian Games:एशियाई खेलों से पहले फुटबॉल सहित चार खेल विवादों में, पदक की संख्या पर पड़ सकता है असर – Asian Games Controversy In Four Sports Including Football May Affect The Number Of Medals

Asian Games controversy in four sports including football may affect the number of medals

पहलवानों का प्रदर्शन (बाएं) सुनील छेत्री (दाएं)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


हांगझोऊ में 23 सितंबर में शुरू हो रहे एशियाई खेलों से पहले कुश्ती में गहराया संकट सबसे बड़ा विवाद रहा और भारतीय दल की हांगझोऊ रवानगी से पहले ही कई विवाद सुर्खियों में रहे। भारतीय दल एशियाई खेलों में सौ से अधिक पदक जीतने के इरादे से जा रहा है।

फुटबॉल

क्लब बनाम देश का विवाद एक बार फिर जोर मारने लगा है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ( एआईएफएफ) को काफी मेहनत करनी पड़ी कि 12 इंडियन सुपर लीग की टीमें एशियाई खेलों के लिए खिलाड़ियों को रिलीज करे। कई दौर की बातचीत के बाद स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री और अनुभवी डिफेंडर संदेश झिंगन को रिलीज किया गया। आईएसएल क्लबों ने 13 खिलाड़ियों को रिलीज नहीं किया था जिनमें झिंगन और गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू शामिल थे। एआईएफएफ ने बाद में 22 खिलाड़ियों की संशोधित सूची जारी की जिसमें झिंगन के अलावा चिंगलेनसना सिंह और लालछुंगनुंगा शामिल हैं। इस विवाद का असर एशियाई खेलों में टीम के प्रदर्शन पर पड़ सकता है। रविवार को भारतीय टीम चीन रवाना हो गई लेकिन चिंगलेनसाना और लालछुंगनुंगा चीनी दूतावास से यात्रा दस्तावेज न मिलने के कारण रवाना नहीं हो सके।

कुश्ती

यह खेल मैदान के बाहर की गतिविधियों के लिए चर्चा में रहा। ओलंपिक पदक विजेता पूनिया और साक्षी मलिक के साथ 2018 एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट करीब दो महीने तक भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की बर्खास्तगी की मांग को लेकर धरने पर बैठे। इन्होंने सिंह पर महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। खेल मंत्रालय ने महासंघ को भंग कर दिया और भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा गठित तदर्थ समिति को खेल की बागडोर सौंपी। यह समिति भी विवादों के घेरे में ही रही। पूनिया और विनेश को ट्रायल से छूट दे दी गई जिस पर हरियाणा और उत्तर प्रदेश की खाप में दोफाड़ हो गई। विनेश के घायल होने से अंतिम पंघाल को मौका मिला है। पूनिया छूट मिलने के बाद किर्गीस्तान में अभ्यास कर रहे हैं और वहीं से चीन पहुंचेंगे।

कुराश

ऐसा शायद पहली बार हुआ है कि किसी टीम की चयन प्रक्रिया की जांच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा कर रही है। मार्शल आर्ट खेल कुराश गलत कारणों से ही चर्चा में है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने चयन प्रक्रिया की जांच के आदेश दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा को दिए हैं। कुराश खिलाड़ी नेहा ठाकुर ने एशियाई खेलों के लिए टीम की चयन प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगाते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके प्रतिद्वंद्वियों ने उन्हें धमकाया और भारतीय ओलंपिक संघ के मुख्यालय में उन पर हमला किया।

घुड़सवारी

भारतीय ड्रेसेज खिलाड़ी गौरव पुंडीर ने आरोप लगाया कि भारतीय घुड़सवारी महासंघ ने उनके सामने ऐसी बाधायें खड़ी की ताकि वह एशियाई खेलों के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकें। पुंडीर ने कहा कि महासंघ ने उनसे यह बात छिपाई कि भारतीय घोड़े पृथकवास के नियमों के कारण चीन में भाग नहीं ले सकते। ऐसे में उन्हें यूरोप में या अन्यत्र घोड़ा तलाशने में काफी समय बर्बाद करना पड़ा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button