Asian Games:आंदोलन करने वाले पहलवानों में फूट, साक्षी ने बजरंग-विनेश को ट्रायल में छूट देने का किया विरोध – Asian Games: Split Among Wrestlers, Sakshi Malik Opposes Exemption Of Bajrang Punia, Vinesh Phogat In Trials
बजरंग, विनेश और साक्षी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाले पहलवान बजरंग, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक की एकता में दरार पड़ गई है। बजरंग और विनेश को बिना ट्रायल के एशियाई खेलों की टीम में शामिल करने का साक्षी ने विरोध किया है। साक्षी ने कहा कि उन्हें भी ट्रायल में छूट देने का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। साक्षी ने कहा कि बजरंग-विनेश को सीधे टीम में प्रवेश देना गलत है। वहीं बजरंग-विनेश के साथ धरने पर बैठने वाली अंशु मलिक भी जूनियर पहलवानों के समर्थन में उतर आई हैं।