Sports
Asian Game 2023:अरुणाचल के तीनों खिलाड़ियों के एशियाड में खेलने पर संकट, एशियन गेम्स की टीम में भी हैं शामिल – Asian Game 2023: Arunachal Pradesh 3 Players With Stapled Visa In Asian Games Wushu Team India; Will They Play
एशियन गेम्स का आयोजन सितंबर और अक्तूबर 2023 में हांगझोऊ में होगा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एशियाई खेलों में भी अरुणाचल प्रदेश के खिलाडिय़ों के खेलने पर संकट गहरा गया है। चीन ने विश्व यूनिवर्सियाड की वूशु टीम में शामिल अरुणाचल प्रदेश के जिन तीन खिलाडिय़ों को नत्थी वीजा जारी किया है, वे एशियाई खेलों की टीम में भी हैं। एशियाई खेल भी हांगझोऊ (चीन) में 23 सितंबर से होने जा रहे हैं। ऐसे में ये खिलाड़ी एशियाड में शिरकत कर पाएंगे या नहीं इस पर भी सवाल खड़ा हो गया है।