Sports

Asian Champions Trophy Hockey:मलयेशिया ने जापान को 3-1 से हराया, अंतिम चार के लिए उम्मीदें कायम – Asian Champions Trophy Hockey Malaysia Beat Japan 3-1 Keep Hopes Alive For Last Four

Asian Champions Trophy Hockey Malaysia beat Japan 3-1 keep hopes alive for last four

मलयेशिया बनाम जापान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मलयेशिया ने सोमवार को जापान को 3-1 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है। एक दिन पहले भारतीय टीम ने मलयेशिया को 5-0 से रौंद दिया था। मलयेशिया के लिए सोमवार को नजमी जैजलान (13वां मिनट पेनाल्टी कॉर्नर), अशरन हैमसनी (37वां मिनट) और शेलो सिल्वेरियस (58वां मिनट) ने गोल किए। जापान की टीम ने कई मौके गवांए लेकिन 59वें मिनट में निवा ताकुमा एक गोल करने में सफल रहे। 

मलयेशिया के खाते में अब तीन जीत और एक हार के साथ नौ अंक हैं। मलयेशिया ने पहले क्वार्टर में ही सफलता हासिल कर ली थी जब जैजलान ने पेनाल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फि्लक से गोल किया था। गेंद पहले रशर की पिंडली से टकराकर नेट में गई थी लेकिन रेफरल के बाद गोल दिया गया।

पाकिस्तान को 3-3 से बराबरी पर रोकने वाली जापान की टीम को बराबरी करने के कई मौके मिले लेकिन फिनिशंग बेहतर नहीं रही। कई पेनाल्टी कॉर्नर भी गंवाए। उसके बाद मलयेशिया ने अपनी बढ़त दोगुनी कर दी जब फितरी सारी के पास पर हैमसानी ने गोल कर दिया। अंतिम क्षणों में सिल्वेरियस ने सर्किल में आपधापी के बीच गोलकीपर को चकमा देकर गोल कर दिया। तत्क्षण जापान के ताकुमा ने गोल किया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button