Asian Champions Trophy:जापान ने पाकिस्तान को 3-3 से बराबरी पर रोका, सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम – Japan Held Pakistan To A 3-3 Draw In Asian Champions Trophy, Semi-final Hopes Alive
एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
जापान और पाकिस्तान के बीच एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का राउंड रोबिन मैच 3-3 से बराबरी पर छूटा। जापान ने तीन मैचों में दूसरे ड्रॉ के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को कायम रखा है। जापान अंक तालिका में चौथे और पाकिस्तान पांचवें स्थान पर है। मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में रविवार को दूसरे मैच में चीन के मजबूत रक्षण ने कोरिया को 1-1 से बराबरी पर रोक लिया। जापान के खिलाफ पाकिस्तान ने अब्दुल राणा की मदद से नौवें मिनट में खाता खोल लिया था।
मुहम्मद खान के शुरुआती शॉट को गोलकीपर ने रोक लिया था लेकिन अब्दुल ने मौके को व्यर्थ नहीं जाने दिया। जापान को बराबरी हासिल करने में ज्यादा देर नहीं लगी क्योंकि सेरेन तनाका ने चार मिनट बाद यूमा नागाई की मदद से मैदानी गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया था। दूसरे क्वार्टर में पाकिस्तान ने कई मौके बनाए। मध्यांतर से पांच मिनट पहले मुहम्मद खान ने पेनल्टी कार्नर पर गोल कर पाकिस्तान को फिर बढ़त दिला दी। पाला बदलने के बाद जापान ने दोनों फ्लैंकों से हमले बोले। जापान का पेनॉल्टी कार्नर का एक निर्णय वीडियो रेफरल के बाद बदला लेकिन 37वें मिनट में ताकुमा निवा की मदद से रियोसेई कातो ने बराबरी दिला दी।
जब तीसरा क्वार्टर खत्म होने की ओर था तब जापान ने पेनॉल्टी कार्नर अर्जित किया और कप्तान मासाकी ओहाशी ने गोल कर दिया। तीसरे क्वार्टर में पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों मुहम्मद अहमद और मुहम्मद खान को खराब खेल पर ग्रीन कार्ड दिखाए गए। अंतिम क्वार्टर में जापान ने गेंद पर अधिक समय तक कब्जा रखने की नीति अपनाई। हालांकि टीम गोल करने के मौके नहीं भुना सकी। उधर, पाकिस्तान ने 55 वें मिनट में मुहम्मद खान की मदद से पेनॉल्टी कॉर्नर को भुनाकर स्कोर बराबर कर दिया। जापान की टक्कर सोमवार को मलयेशिया से और पाकिस्तान की चीन से होगी।
चीन की रक्षण दीवार निकली मजबूत
मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में चीन ने बेहतरीन रक्षण का नजारा पेश करते हुए दक्षिण कोरिया को 1-1 से बराबरी पर रोक लिया। कोरिया के लिए जोंग ह्यून जैंग ने शुरुआती गोल किया था लेकिन चीन के चोंगकोंग चेन ने बराबरी का गोल कर दिया था। शुरुआती क्वार्टर में दोनों टीमें ज्यादा मौके नहीं बना सकी थी। दूसरे क्वार्टर में कोरिया ने 18वें मिनट में पहला पेनॉल्टी कार्नर अर्जित किया। कप्तान जोंग ह्यून जैंग ने गोल कर दिया। उसके बाद दोनों टीमों ने रक्षात्मक रुख अपनाए रखा और मध्यांतर तक स्कोर कोरिया के पक्ष में 1-0 ही रहा था। तीसरे क्वार्टर में चीन ने बराबरी के लिए प्रयास तेज किए और उसका फायदा 43वें मिनट में मिला। चेन ने खूबसूरत मैदानी गोल कर दिया। उसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने काफी रफ खेल दिखाया। कोरिया के मेनजेई जंग को ग्रीन कार्ड भी दिखाया गया। तीसरे क्वार्टर के अंत में कोरिया ने फिर से बढ़त हासिल करने के लिए हलचलें बनाईं लेकिन चीन की रक्षा पंक्ति भी पूरी तरह मुस्तैद थी। चीन को अपना अगला मैच पाकिस्तान से और कोरिया को भारत के साथ खेलना है।
नया पेनॉल्टी कार्नर नियम ट्रायल के बाद होगा लागू
पेनॉल्टी कार्नर को लेकर प्रस्तावित नया नियम जल्द लागू होने की संभावना नहीं है। एशियाई हॉकी फेडरेशन (एएचएफ) की खेल निदेशक एलिजाबेथ फ्यूरेस्ट का कहना है कि पहले कई चरणों में ट्रायल होगा, तभी नियम लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह नियम अगले कुछ हफ्तों या महीनों में लागू होने नहीं जा रहा है। हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा प्राथमिकता है पर नया नियम लागू होने में समय लग सकता है। प्रस्तावित नियम के अनुसार पेनाॅल्टी कार्नर के समय पुशर को छोड़कर बाकी डी के कम से कम पांच मीटर बाहर से शुरुआत करेंगे और फिर डी में गेंद आने के बाद गोल के लिए शॉट लगाया जा सकेगा। इससे पहले रक्षक खिलाड़ियों को अधिक समय मिल जाएगा। इसके अलावा सुरक्षा उपकरणों को लेकर भी दिक्कत है। कई बार खिलाड़ी लगाना भूल जाते हैं और कई बार जल्दी में ऐसे ही पीछे फेंक देते हैं। इससे अन्य खिलाड़ियों या अंपायर को भी चोट लग सकती है।