Asian Champions Trophy:आज हॉकी में भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, Pak हारा तो सेमीफाइनल की रेस से होगा बाहर – Asian Champions Trophy: India Vs Pakistan In Hockey Today, Pak Will Be Out Of Semi-final Race If They Lose
भारत बनाम पाकिस्तान हॉकी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सेमीफाइनल में अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुकी तीन बार की चैंपियन भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को होने वाले राउंड रॉबिन लीग के अंतिम मैच में आत्ममुग्धता से बचना होगा। जहां तक टूर्नामेंट में अभी तक दोनों टीमों के प्रदर्शन का सवाल है तो भारत अपने चार मैचों में अजेय रहा है, जबकि पाकिस्तान केवल एक जीत दर्ज कर पाया है।
उसने दो मैच ड्रॉ कराए, जबकि एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा। उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद इस महत्वपूर्ण मैच के परिणाम पर टिकी है। पाकिस्तान की कोशिश हार से बचने की होगी, टीम ड्रॉ का लक्ष्य लेकर चल सकती है। ड्रॉ पर भी पाकिस्तानी टीम की सेमीफाइल में पहुंचने की उम्मीदें दूसरे टीमों के नतीजों पर टिकी होंगी।