Asian Badminton Championship:हार के साथ सिंधू एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप से हुईं बाहर, प्रणय भी हारे – Pv Sindhu Out Of Asian Badminton Championship With Defeat, Pranay Also Lost
पीवी सिंधू और एचएस प्रणय
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधू और एचएस प्रणय शुक्रवार को यहां अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हार के साथ एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हो गए। आठवीं वरीय सिंधू ने मैच में एक गेम की बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन इसके बाद भी वह कोरिया की एन सी यंग से 21-18, 5-21, 9-21 से हार गईं।
सिंधू ने पहले गेम में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन वह अपने इस प्रदर्शन को अगले दो गेमों में जारी नहीं रख पाईं। आठवें वरीय प्रणय पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जापान के कांता सुनीयामा से हार गए। प्रणय मैच में जब 11-21, 9-13 से पीछे चल रहे थे तब उन्होंने चोट के कारण मैच को बीच में ही छोड़ दिया।
इससे पहले, क्वालिफायर्स रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी मिश्रित युगल में इंडोनेशिया के डेजान और ग्लोरिया एमानुएल विजाजा से क्वार्टर फाइनल में 18-21, 21-19, 15-21 से पराजित होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। यह मैच एक घंटे और पांच मिनट तक चला था।