Sports

Asian Badminton:पीवी सिंधू और किदांबी एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के अंतिम-16 में, लक्ष्य सेन पहले दौर में बाहर – Pv Sindhu And Kidambi In Last-16 Of Asian Badminton Championship, Lakshya Sen Out In First Round

PV Sindhu and Kidambi in last-16 of Asian Badminton Championship, Lakshya Sen out in first round

पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

भारत के स्टार खिलाड़ी लक्ष्य सेन, एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में बुधवार को पहले दौर से बाहर हो गए जबकि ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और किदांबी श्रीकांत आसान जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।

राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जोड़ी त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने इंडोनेशिया की लैनी त्रिया मायासारी और रिबका सुगिआर्तो को 17-21, 21-17, 21 -18 से मात देकर अंतिम 16 में जगह बनाई। मैड्रिड स्पेन मास्टर्स में उपविजेता रही पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू ने चीनी ताइपे की वेन चि सू को 21-15, 21-20 से हराया।

अब दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी सिंधू का सामना विश्व रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज चीन की हान यूइ से होगा। विश्व चैंपियनशिप में पूर्व रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत ने अदनान इब्राहिम को 21-13, 21 -8 से हराया। अब वह दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी कोदाइ नाराओका से खेलेंगे।

वहीं त्रिसा और जॉली ने पहला गेम गंवाने के बाद दोनों ने दमदार वापसी की और दूसरे गेम में 5 -0 की बढ़त बना ली। यह गेम जीतकर वे मुकाबले को निर्णायक गेम में ले गईं। तीसरे गेम में मुकाबला बराबरी का था और एक समय भारतीय जोड़ी पिछड़ रही थी। उन्होंने हालांकि शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की।

राष्ट्रमंडल खेलो के चैंपियन 24वीं रैंकिंग के लक्ष्य सेन को दुनिया के सातवें नंबर के लोह कीन यू ने 21-7, 23-21 से पराजित किया। रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी ने मिश्रित युगल के पहले दौर में मलयेशिया के चान पेंग सुन और चिया यि सि को 21-12, 21-16 से हराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button