Entertainment
Ashneer Grover:’रोडीज 19′ में हुई अशनीर ग्रोवर की एंट्री, आते ही प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी की लगाई क्लास – Roadies 19 Promo Ashneer Grover Insults Gautam And Prince Narula See Latest Video Goes Viral On Internet
अशनीर ग्रोवर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
‘शार्क टैंक’ के बाद अब बिजनेस किंग अशनीर ग्रोवर रियलिटी शो ‘रोडीज 19: कर्म या कांड’ में नजर आ रहे हैं। इसमें तमाम तरह से कंटेस्टेंट्स अपने अतरंगी हुनर्स से दर्शकों को लगाकार एंटरटेन कर रहे हैं। लेकिन सबसे ज्यादा मजा ऑडियंस को गैंग लीडर्स की लड़ाइयों में आ रहा है। आए दिन कुछ-न-कुछ ऐसा होता है, जिससे शो और भी मजेदार बन जाता है। इस बार फिर रिया चक्रवर्ती और प्रिंस नरूला का पंगा हुआ है। तो वहीं शो में अशनीर ग्रोवर ने भी गौतम गुलाटी की जमकर क्लास लगाई है।