Entertainment

Asees Kaur:इस दिन मंगेतर गोल्डी संग शादी रचाएंगी असीस, शुरू हुईं तैयारियां – Raatan Lambiyaan Singer Asees Kaur To Marry Goldie Sohel In Mumbai On This Date Know Details

Raatan Lambiyaan singer Asees Kaur to marry Goldie Sohel in Mumbai on THIS date Know Details

असीस कौर-गोल्डी सोहेल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

फिल्म ‘शेरशाह’ के गाने ‘रातां लंबियां’ की सिंगर असीस कौर के घर शहनाई बजने वाली है। सिंगर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही हैं। असीस अपने मंगेतर गोल्डी सोहेल के साथ इसी महीने शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। दोनों की शादी मुंबई में होगी। एक मीडिया बातचीत के दौरान खुद असीस ने अपनी शादी की प्लानिंग बताई है। 

जनवरी में की थी एंगेजमेंट की घोषणा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असीस के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। शादी एक प्राइवेट सेरेमनी में होगी और इसमें सिर्फ करीबी ही शामिल होंगे। बता दें कि असीस ने इस साल जनवरी में गोल्डी संग अपनी एंगेजमेंट की घोषणा की थी। जनवरी में असीस ने इंस्टाग्राम पर अपनी और गोल्डी की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों गुरुद्वारा में बैठे हुए नजर आ रहे थे।

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Asees Kaur (@aseeskaurmusic)

Kiara Advani: ‘वॉर 2’ में कियारा की जगह पक्की? ऋतिक-जूनियर एनटीआर के साथ आएंगी नजर

बहन कर रही तैयारियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक असीस और गोल्डी 17 जून को शादी के बंधन में बंधेंगे। असीस का कहना है, ‘यह साल मेरे लिए बहुत अच्छा है। किसे पता था कि हार्टब्रेक गाने पर स्टूडियो सेशन से मेरी लव स्टोरी की शुरुआत हो जाएगी। मेरी शादी की पूरी तैयारी मेरी बहन दीदार कर रही हैं, क्योंकि मैं और गोल्डी दोनों अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स में बिजी हैं।’

Rakhi Sawant: मीका संग लड़ाई खत्म करने पर राखी का बड़ा बयान, बोलीं- लोगों से टकराव का बोझ लिए नहीं मरना चाहती

हनीमून की हैं यह तैयारियां

असीस ने आगे कहा, ‘शादी के बाद हम अमृतसर के गोल्डन टेम्पल में मत्था टेकने जाएंगे। अगले महीने लंदन में मेरे शो के बाद हम हनीमून पर जाएंगे। न सिर्फ यह इतने बड़े देश में मेरा पहला शो होगा, बल्कि शादी के बाद भी यह मेरा पहला लाइव शो होगा। यह मेरा लिए बहुत स्पेशल होगा। मैं सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि भी दूंगी। आगे बहुत अच्छा समय आने वाला है।’ बता दें कि असीस ने खुद एक मीडिया इंटरव्यू में गोल्डी संग अपनी लव स्टोरी बताते हुए कहा था, ‘हम हार्टब्रेक गाने पर काम कर रहे थे और हमें एक-दूसरे से प्यार हो गया। जब भी किसी को प्यार होता है तो उन्हें बहुत खुशी होती है। मैं भी बहुत खुश हूं।

Jaya Prada: जया प्रदा को नहीं जंचा ‘आदिपुरुष’ में बजरंगबली का किरदार? कही यह बात

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button