Entertainment

Arvind Swamy:डॉक्टर का सपना छोड़ एक्टर बने अरविंद स्वामी, इस एक हादसे ने कर दिया फिल्म इंडस्ट्री से दूर – Arvind Swamy Birthday Know Unknown Facts About South Actor And His Career Life Struggle Story Films Net Worth

अरविंद स्वामी साउथ के अभिनेता हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दी हैं। अपनी दमदार अदाकारी के दम पर वह दर्शकों के दिल पर राज किया करते थे। अभिनेता ने साउथ फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी अपनी दमदार अदाकारी का जलवा बिखेरा। हालांकि, उन्होंने अपने परिवार के व्यवसाय को संभालने के लिए सिनेमा में अपना चमकता हुआ करियर छोड़ दिया, लेकिन जब उन्होंने वापस एक्टिंग शुरू करनी चाही तो वह एक ऐसे हादसे का शिकार हो गए, जिसके बाद वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर हो गए। चलिए आज अभिनेता की जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें…

 




अरविंद स्वामी 10वीं क्लास से डॉक्टर बनना चाहते थे ।कॉलेज में वह पॉकेट मनी के लिए मॉडलिंग का काम किया करते थे। उनकी लोयोला थिएटर सोसाइटी में उनका अच्छी तरह से स्वागत नहीं किया गया और उन्हें मंच से नीचे जाने के लिए कहा गया। बाद में मणिरत्नम ने उन्हें एक विज्ञापन में देखा और मिलने के लिए बुलाया। फिर, उन्होंने और संतोष सिवन ने उन्हें फिल्म निर्माण की जानकारी दी। 1991 में मणि रत्नम की फिल्म ‘थलपथी’ से अरविंद ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। इसके अगले साल 1992 में वे फिल्म ‘रोजा’ में नजर आए। मणि रत्नम और संतोष वियान ने उन्हें अपनी छत्रछाया में अदाकारी की सभी बारीकियां सिखाईं।

Abhishek Malhan: ‘फुकरा इंसान’ अभिषेक मल्हान मचाएंगे बिग बॉस ओटीटी 2 में धमाल, डेयर चैलेंज लेने में हैं आगे


साल 1995 में आई फिल्म ‘बॉम्बे’ ने राज्य और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में अवॉर्ड जीते। फिल्म में अभिनेता की भूमिका को खूब सराहा गया। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों के लिए पुरस्कार जीते। अरविंद लगातार सफलता की ऊंचाइयां छू रहे थे, लेकिन उन्होंने अपने फैमिली बिजनेस को संभालने के लिए एक्टिंग करियर से ब्रेक ले लिया लेकिन, जब उन्होंने फिल्मों में वापसी करने की सोची तो उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया, जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गए और पैराडाइज हो गए। इस हादसे से उन्हें उबरने में काफी समय लगा।

Bigg Boss OTT 2 LIVE: बिग बॉस में गाली-गलौज नहीं कर सकेंगे प्रतिभागी, सलमान ने सख्ती से दी यह हिदायत



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button