बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘असुर 2’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर के फैंस इस सीरीज को देखकर प्यार व्यक्त कर रहे हैं। हालांकि, अरशद ने खुलासा किया है कि अबतक उनकी पत्नी मारिया गोरेटी, बच्चे जेने और जेके ने उनकी सीरीज नहीं देखी है। अरशद ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी को उनका ज्यादातर काम पसंद नहीं है, और वह घर पर कोई स्टार नहीं हैं।
अरशद वारसी ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा, ‘गोरेटी ने असुर नहीं देखी है, और मुझे नहीं लगता कि वह इसे देखने में रुचि भी रखती हैं। गोरेटी को डरावनी चीजें पसंद नहीं हैं। इतना ही नहीं उन्हें मेरा ज्यादातर काम पसंद नहीं है, और वह इसे लेकर बहुत स्पष्ट हैं।’
अरशद वारसी ने कहा कि वह जानती हैं कि मैं एक अच्छा एक्टर हूं। हालांकि, वह सोचती हैं कि मैं अक्सर खराब प्रोजेक्ट करता हूं। वहीं, अरशद ने अपने बच्चों का नजरिया साझा करते हुए कहा, ‘मेरी बेटी और मेरे बेटे ने भी असुर नहीं देखी है। घर में कोई मेरे बारे में बात नहीं करता। मैं कोई सितारा नहीं हूं। उनका एक अलग दृष्टिकोण है, वे एक अलग पीढ़ी हैं। फिल्मों और कहानियों को लेकर उनका नजरिया काफी अलग होता है। मुझे आशा है कि वे जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं।’
क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘असुर 2’ का निर्देशन ओनी सेन ने किया है। सीरीज फिलहाल जियो सिनेमा पर मुफ्त में स्ट्रीम हो रही है। ‘असुर 2’ में अरशद वारसी के अलावा बरुण सोबती, रिद्धि डोगरा, अमेय वाघ, अनुप्रिया गोयनका और विशेष बंसल जैसे सितारे हैं।