Archery World Cup:भारत की कम्पाउंड मिक्स्ड टीम ने जीता स्वर्ण, खिताबी मुकाबले में चीनी ताइपे को हराया – Archery World Cup: India Win Gold In Compound Mixed Team Event; Jyothi Surekha Vennam And Ojas Deotale
ओजस और ज्योति
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
तुर्की के अंताल्या में खेले जा रहे आर्चरी वर्ल्ड कप से भारत के लिए खुशखबरी सामने आई है। शनिवार को भारतीय कम्पाउंड मिक्स्ड टीम ने स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। इस टीम में ज्योति सुरेखा वेनाम और उनके डेब्यू पार्टनर ओजस देओतले की जोड़ी ने फाइनल में चीनी ताइपे को 159-154 से हरा दिया। साथ ही भारत का वर्ल्ड कप स्टेज-1 में स्वर्ण का खाता खोल दिया है।
यह आर्चरी वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत का मिक्स्ड कम्पाउंड इवेंट में ओवरऑल दूसरा स्वर्णा है। इससे पहले ज्योति और अभिषेक वर्मा की जोड़ी ने 2022 में पेरिस में हुए वर्ल्ड कप-3 में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीता था। भारत को विश्व कप में कई पदक दिला चुके अभिषेक वर्मा की अनुपस्थिति में नई भारतीय जोड़ी ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी। भारतीय जोड़ी ने 12वीं वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की जोड़ी की तुलना में 16 में से 15 बार सेंटर पर निशाना साधा और फाइनल में भारत को एकतरफा जीत दिलाई।
15 परफेक्ट 10s में से 12 बार उन्होंने एक्स (सेंटर के करीब) को हिट किया। ज्योति और 20 वर्षीय ओजस की दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी अंत में केवल एक बार केवल एक अंक चूक गई नहीं तो टीम 160/160 का स्कोर बनाती। हालांकि, अंत में भारत ने चीनी ताइपे पर 159-154 से जीत हासिल की।