Sports

Archery:प्रियांश कंपाउंड तीरंदाजी के अंडर-21 में विश्व चैंपियन बने, स्लोवेनिया के अलजाज को छह अंकों से हराया – Archery: Priyansh Became World Champion In Compound Archery Under-21, Defeating Slovenia’s Aljaj By Six Points

Archery: Priyansh became world champion in compound archery under-21, defeating Slovenia's Aljaj by six points

स्वर्ण पदक के साथ प्रियांश (बीच में)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


भारतीय तीरंदाज प्रियांश विश्व तीरंदाजी युवा चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे जिससे देश के पदकों की संख्या नौ हो गई। प्रियांश एकतरफा पुरुष अंडर-21 व्यक्तिगत फाइनल में स्लोवेनिया के अलजाज ब्रेंक को 147-141 से हराकर अंडर-21 विश्व चैंपियन बन गए। भारत ने अभी तक नौ पदक जीत लिए हैं जिसमें पांच स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं।

इससे पहले उभरती हुई तीरंदाज अदिति स्वामी अमेरिका की लिएन ड्रेक को हराकर अंडर-18 महिला विश्व चैंपियन बनीं थी। पिछले महीने विश्व कप में अंडर-18 कंपाउंड महिला क्वालिफाइंग रिकॉर्ड बनाने वाली अदिति ने इसी लय को जारी रखते हुए चल रही युवा विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में लिएन को 142-136 से पराजित किया था।

विश्व कप में सीनियर पदार्पण करते हुए अदिति ने पिछले महीने कोलंबिया में टीम कांस्य पदक भी जीता था। अदिति ने पिछले साल शारजाह में एशिया कप के तीसरे चरण में व्यक्तिगत रजत पदक भी अपने नाम किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button