Archery:तीरंदाजी विश्वकप के क्वालिफाइंग में ज्योति ने किया कमाल, विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की – Jyothi Surekha Vennam Equaled The World Record In Qualifying For The Archery World Cup
ज्योति सुरेखा वेनम
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत की स्टार कंपाउंड तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेनम ने विश्वकप चरण 1 के क्वालिफाइंग दौर में रिकॉर्ड 713 अंक हासिल किए। ज्योति ने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की है। भारत ने इसके साथ ही शीर्ष वरीयता भी हासिल की। भारत के साथ मेक्सिको को पहले दौर में बाई मिली है और वे अपना अभियान क्वार्टर फाइनल से शुरू करेंगे।
दो साल पहले विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वालीं तेलंगाना की ज्योति ने 72 में से 66 बार सर्वश्रेष्ठ दस अंक पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने सारा लोपेज के 2015 में कोलंबियाई राष्ट्रीय चयन स्पर्धा के दौरान बनाए गए विश्व रिकॉर्ड स्कोर की बराबरी की।
पहले छह दौर में उनके 353 अंक थे। उसके बाद उन्होंने 360 में से 360 अंक हासिल कर छह साल पुराना एशियाई रिकॉर्ड तोड़ा। पिछला एशियाई रिकॉर्ड कोरिया की सो चेईवोन के नाम था।