Entertainment

Ar Rahman:चेन्नई कॉन्सर्ट के हाइलाइट्स साझा करने पर ट्रोल हुए एआर रहमान, सिंगर ने कमेंट सेक्शन किया डिसेबल – Ar Rahman Got Trolled For Sharing Chennai Concert Highlights Singer Disabled The Comment Section

AR Rahman got trolled for sharing Chennai concert highlights Singer disabled the comment section

एआर रहमान
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


सिंगर एआर रहमान संगीत की दुनिया का बड़ा नाम हैं। उनके कार्यक्रमों में जाने के लिए फैंस के बीच अलग ही दीवानगी देखी जाती है।10 सितंबर को उनका चेन्नई में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें फैंस की भारी भीड़ उमड़ी। लेकिन, वहां के इंतजाम इतने खराब थे कि प्रशंसकों के हाथ सिर्फ निराशा लगी। अब हाल ही में, सिंगर ने एक बार फिर कॉन्सर्ट से जुड़े कुछ हाइलाइट्स अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया, जिसके बाद एक बार फिर लोगों ने उनकी आलोचना करनी शुरू कर दी है।

चेन्नई कॉन्सर्ट से जुड़े कुछ हाइलाइट्स साझा करने पर ट्रोल हुए एआर रहमान

एआर रहमान अपने चेन्नई कॉन्सर्ट में खराब प्रबंधन को लेकर सुर्खियों में थे । संगीतकार ने इस उपद्रव के लिए जिम्मेदारी ली और माफी भी मांगी थी। कई लोगों ने उन पर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया था। अब उनकी बेटियों रहीमा और खतीजा ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपने पिता को समर्थन भी दिया था। अब एक बार फिर सिंगर आलोचना का शिकार हो गए हैं।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by ARR (@arrahman)

लोगों ने किया जमकर ट्रोल

हाल ही में एआर रहमान ने 10 सितंबर को चेन्नई में अपने विवादित संगीत कार्यक्रम की एक हाइलाइट रील साझा की है । इस रील के साझा करते ही लोगों ने सिंगर की आलोचना करनी शुरू कर दी। एक यूजर ने लिखा, ‘आपको अभी तक शर्म नहीं आई है। माफी मांगने के बाद भी इस रील को साझा कर रहे हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हम आपको समझने में असमर्थ हैं। माफी मांगने के बाद भी आप अपना स्टारडम दिखा रहे हैं।’

Bollywood: सरोगेसी ने दिया इन अभिनेत्रियों को मां बनने का वरदान, वर्षों बाद घर में गूंजी बच्चों की किलकारी

सिंगर ने कमेंट सेक्शन को किया डिसेबल

सोशल मीडिया पर हो रही लगातार आलोचनाओं को देखते हुए सिंगर ने अपने कमेंट सेक्शन को ही डिसेबल कर दिया, जिससे की वह बाकी लोगों की आलोचनाओं से बच सकें। हालांकि, लोग एआर रहमान के इस व्यवहार से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आ रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button