Entertainment

Ar Rahman:चेन्नई कॉन्सर्ट की असफलता पर एआर रहमान की बेटियों ने किया पिता का बचाव, पोस्ट साझा कर कही यह बात – Ar Rahman Daughters Raheema And Khatija Defend Their Father Over Over Chennai Concert Failure

AR Rahman daughters Raheema and Khatija defend their father over over Chennai concert failure

एआर रहमान और उनकी दोनों बेटियां
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


सिंगर एआर रहमान संगीत की दुनिया का बड़ा नाम हैं। उनके कार्यक्रमों में जाने के लिए फैंस के बीच अलग ही दीवानगी देखी जाती है।10 सितंबर को उनका चेन्नई में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें फैंस की भारी भीड़ उमड़ी। लेकिन, वहां के इंतजाम इतने खराब थे कि प्रशंसकों के हाथ सिर्फ निराशा लगी। इवेंट में जमकर धक्का-मुक्की हुई। इसे लेकर सोशल मीडिया पर संगीतकार की काफी आलोचना भी की गई थी। अब एआर रहमान की बेटियों ने इसपर अपने पिता का बचाव किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button