Sports

Anurag Thakur Unveiled The Jersey, Logo, Mascot Of The Khelo India Youth Games – Amar Ujala Hindi News Live – Khelo India Games:अनुराग ठाकुर ने यूथ गेम्स की जर्सी, लोगो, शुभंकर का किया अनावरण; बोले

Anurag Thakur unveiled the jersey, logo, mascot of the Khelo India Youth Games

अनुराग ठाकुर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स सिर्फ पदक जीतने के बारे में नहीं है बल्कि युवाओं के लिए खुद को आगे बढ़ाने का एक मंच है। छठे यूथ गेम्स यहां 19 से 31 जनवरी तक तमिलनाडु के चार शहरों चेन्नई, कोयंबटूर, मदुरै और त्रिची में होंगे। अनुराग ने यहां यूथ गेम्स के लोगो, शुभंकर, जर्सी, टॉर्च और एंथम का अनावरण किया। पिछले पांच खेलो इंडिया यूथ गेम्स दिल्ली, पुणे, गुवाहाटी, पंचकूला और भोपाल में आयोजित हुए थे।

उनके अलावा इस मौके पर तमिलनाडु के खेल मंत्री उधयनिधि स्टालिन, शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद, टोक्यो ओलंपियन तलवारबाज भवानी देवी, बैडमिंटन स्टार जोशना चिनप्पा आदि मौजूद रहे। अनुराग ने कहा, यूथ गेम्स सिर्फ पदक जीतने के बारे में नहीं है। यह अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने और निष्पक्ष खेल की भावना को बनाए रखने और जीवन भर रहने वाली दोस्ती बनाने के बारे में है। तमिलनाडु यूथ गेम्स की मेजबानी करने के लिए तैयार है। ठाकुर ने कहा कि 5,630 से अधिक एथलीट राज्य के पारंपरिक खेल सिलंबम के डेमो खेल के साथ 26 खेलों में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button