Entertainment

Anurag Kashyap:बॉम्बे वेलवेट के आठ साल पूरे होने पर अनुराग का बयान, कहा- करण जौहर ने नहीं किया निराश – Anurag Kashyap On Complete Eight Years Of Bombay Velvet Said Karan Johar Didn’t Let Me Down I Let Him Down

Anurag Kashyap On Complete Eight Years Of Bombay Velvet Said Karan Johar Didn't let Me Down I let Him Down

अनुराग कश्यप-करण जौहर
– फोटो : social media

विस्तार

अनुराग कश्यप बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर हैं। वह अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने साल 2015 की 15 मई को अभी तक की अपनी सबसे महंगी फ्लॉप बॉम्बे वेलवेट रिलीज की थी। फिल्म को आठ साल पूरे हो चुके हैं। यह एक काफी महंगा प्रयोग था। इस फिल्म में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, करण जौहर नजर आए थे। इसे अभी तक की सबसे बड़ी डिजास्टर फिल्म कहा गया था। 

जुबली की तरह करना चाहिए था बॉम्बे वेलवेट को

हाल ही में अनुराग कश्यप ने इस बॉम्बे वेलवेट को लेकर बात की है। उन्होंने अपने अनुभव के मुताबिक कहा कि उन्हें बॉम्बे वेलवेट को उसी तरह बनाना चाहिए था, जिस तरह उनके सहयोगी विक्रमादित्य मोटवानी ने ओटीटी सीरीज जुबली बनाई है। उन्होंने कहा कि मैंने हाल ही में जुबली देखी और मोटवानी ने जो किया उसे देखकर मुझे एहसास हुआ कि मुझे बॉम्बे वेलवेट में क्या करना चाहिए था। फिल्म के लिए मुझे जो बजट दिया गया था, उससे अद्भुत होने की बजाय, अगर मैंने इसे 300 करोड़ की शानदार फिल्म के रूप में देखा होता, जिसे मुझे 90 करोड़ में बनाना था, तो मैं फलता फूलता। 

बजट को लेकर अनुराग ने कही यह बात

अनुराग कश्यप को लगता है कि ज्यादा कंट्रोल्ड बजट के साथ वह उद्यम के नियंत्रण में होते हैं। यह उस कीमत पर कम बजट वाला उत्पाद होता है और मैं किनारे पर होता और कई गुना मजबूत फिल्म बनाता। उन्होंने अपने बॉम्बे वेलवेट की तुलना मोटवानी की जयंती से करते हुए कहा कि अनुराग कश्यप ने अपनी फिल्म में गुणवत्ता की कमी पर ध्यान दिया। इसमें वह महत्वाकांक्षी नहीं थे, जो इसे होना चाहिए था। चीजों को ध्यान में रखते हुए मोटवानी को जुबली के दस घंटे कम  लागत पर देखने के बाद मुझे इस बारे में एहसास हुआ। 

Zara Hatke Zara Bachke: जब सारा को आया गुस्सा, बोलीं ‘हां हूं मैं चीप! बताओ इतना महंगा तौलिया कौन खरीदता है?’

करण जौहर ने नहीं किया निराश

बॉम्बे वेलवेट में करण जौहर ने पारसी प्रतिपक्षी मीडिया बैरन कैजाद खंबाटा की भूमिका निभाई थी। अनुराग करण की कास्टिंग के साथ खड़े है। करण जौहर को लेकर अनुराग कश्यप ने कहा कि मैं अब भी कहता हूं कि वह एक अच्छा विकल्प था। उसने मुझे निराश नहीं किया, मैंने उसे निराश किया।

Vicky Kaushal Birthday: विक्की की पिछली 10 फिल्मों का ये है रिपोर्ट कार्ड, जब जब अनुराग के साथ आए, तब तब हुआ..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button