Anurag Kashyap:’केनेडी’ के लिए क्यों परफेक्ट थीं सनी लियोनी? अनुराग कश्यप ने बताई यह बड़ी वजह – Anurag Kashyap Open Up About Why He Cast Sunny Leone In Kennedy Know Here What Film Maker Says
अनुराग कश्यप और सनी लियोनी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बॉलीवुड फिल्म मेकर अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी फिल्म केनेडी को लेकर चर्चा में हैं। अनुराग को रियलिस्टिक फिल्मों के लिए जाना जाता है। डायरेक्टर की फिल्में भारत में आने से पहले ही विदेशों तक अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी होती हैं, जिनकी जमकर तारीफ भी देखने को मिलती है। अनुराग की फिल्म केनेडी में एक्ट्रेस सनी लियोनी अहम किरदार निभाता रही हैं। हाल ही में अनुराग ने बताया कि उन्होंने सनी को कास्ट क्यों किया।
सनी को कास्ट करने की यह थी वजह
डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फिल्म केनेडी को लेकर बाच की है। उन्होंने बताया कि इस फिल्म के लिए सनी को ही कास्ट क्यों किया। अनुराग ने कहा कि उन्होंने कभी भी सनी लियोनी की कोई भी फिल्म नहीं देखी थी, लेकिन उन्होंने अभिनेत्री के कई सारी इंटरव्यूज देखे थे। उन्होंने उनकी आंखों में एक दर्द देखा। अनुराग को इस फिल्म के लिए ऐसी महिला किरदार की जरूरत थी, जिसकी उम्र 40 साल के करीब हो।
केनेडी के परफेक्ट थीं सनी लियोनी
इसके अलावा उस महिला में ऐसा आकर्षण होना चाहिए, जिसे देख पुरुष उत्तेजित हो जाते हों। अनुराग को इस किरदार के लिए सनी लियोनी परफेक्ट लगीं और इसलिए उन्होंने एक्ट्रेस को इस फिल्म के लिए कास्ट किया। केनेडी में सनी के अपोजिट एक्टर राहुल भट्ट नजर आ रहे हैं। अनुराग कश्यप ने फिल्म का टीजर शेयर कर फैंस को इस बात की खुशखबरी साझा की थी कि उनकी ये फिल्म कान फिल्म फेस्टिवल में रिलीज की जानी है। बता दें कि फैंस को अनुराग कश्यप की इस फिल्म का टीजर काफी पसंद आया था
यह भी पढ़ें- Manoj Bajpayee: आउटसाइडर कहे जाने पर मनोज बाजपेयी का बड़ा बयान, किंग खान को लेकर कह दी यह बड़ी बात