Entertainment
Anurag Kashyap:’उनसे निपटना काफी मुश्किल है’, अनुराग कश्यप ने कंगना संग काम करने के अपने अनुभव का किया खुलासा – Haddi Actor Anurag Kashyap Shares His Experience Working With Chandramukhi 2 Actress Kangana Ranaut
अनुराग कश्यप और कंगना रणौत
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अनुराग कश्यप ने वर्ष 2003 में फिल्म ‘पांच’ से बतौर निर्देशक करियर यात्रा शुरू की। तब से अब तक उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई है। दोबारा, गैंग्स ऑफ वासेपुर, मनमर्जियां और कैनेडी समेत उन्होंने कई शानदार फिल्में बनाई हैं। बीते दिनों वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘हड्डी’ में नजर आए। अनुराग कश्यप को लीक से हटकर विषयों पर फिल्म बनाने के लिए जाना जाता है। अब हाल ही में, अनुराग ने बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रणौत पर कमेंट करते हुए बताया है कि उनके साथ काम मुश्किल नहीं है , लेकिन उनसे निपटना काफी मुश्किल है।