अनुराग कश्यप ने वर्ष 2003 में फिल्म ‘पांच’ से बतौर निर्देशक करियर यात्रा शुरू की। तब से अब तक उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई है। दोबारा, गैंग्स ऑफ वासेपुर, मनमर्जियां और कैनेडी समेत उन्होंने कई शानदार फिल्में बनाई हैं। बीते दिनों वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ ‘हड्डी’ में नजर आए। अनुराग कश्यप को लीक से हटकर विषयों पर फिल्म बनाने के लिए जाना जाता है। अपनी फिल्मों में वह नई प्रतिभाओं को मौका देते हैं। अनुराग बड़े-बड़े सुपस्टार्स के साथ काम क्यों नहीं करते हैं? हाल ही में उन्होंने इसकी वजह बताई है।
अनुराग कश्यप ने कभी बड़े सितारों के साथ काम करने की कोशिश क्यों नहीं की? हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान निर्देशक ने इससे पर्दा उठाते हुए कहा, ‘जब मैं यहां फिल्में बनाने आया था, तो एक समय ऐसा था जब मैं सितारों के पीछे भागता था। हर कोई मुझसे कहता था, तुम बिना बड़े स्टार के यह काम कर रहे हो तो कल्पना करो कि बड़े स्टार्स के साथ तुम क्या कमाल करोगे। मैं भी सोचने लगता’।
अनुराग ने आगे कहा, ‘दूसरे देशों में ऐसा कुछ नहीं होता है, तो वहां आपके पास ज्यादा आजादी होती है और एक्टर्स भी आसपास होते हैं। हम यहां हीरो को पूजते हैं।’ अनुराग कश्यप ने ओटीटी फिल्मों और सीरीज के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘ओटीटी ने स्टार्स के लिए एक जगह दी है और यहां समानता है। यहां इस बात की गारंटी है कि अच्छे स्टार्स को अच्छे रोल मिल रहे हैं और अच्छा भुगतान हो रहा है। अब पंकज त्रिपाठी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी फिल्म को लीड कर सकते हैं।’
Ganesh Chaturthi: मुस्लिम सितारों के दिल में विराजते हैं बप्पा, धर्म की परवाह किए बगैर मनाते हैं गणेश चतुर्थी
अनुराग कश्यप ने कहा कि शाहरुख खान और सलमान खान जैसे बड़े सुपरस्टार्स कभी अपने फैन बेस को निराश करने की कोशिश नहीं करते हैं। निर्देशक ने खुलासा किया है, ‘यहां तक कि वह जब कोई नया प्रयोग भी कर रहे होते हैं तो भी बहुत सोचते हैं, क्योंकि अगर उनके फैंस निराश होते हैं, तो इस पर वह बहुत तीव्र प्रतिक्रिया देते हैं। स्टार्स के फैंस सबके पीछे पड़ जाते हैं। ‘ट्यूबलाइट’ के बाद सलमान खान के फैंस निर्देशक कबीर खान के पीछे पड़ गए’। बात करें ‘हड्डी’ की तो यह सात सितंबर को जी5 पर रिलीज हुई।
Jawan: ‘कावेरी अम्मा’ को आई ‘ऐश्वर्या’ संग सेट पर बिताए पलों की याद, दीपिका के व्यवहार को लेकर कही यह बात