Anupam Kher:सतीश कौशिक की बेटी को बॉलीवुड में लॉन्च करेंगे अनुपम खेर, वीडियो शेयर कर किया एलान – Anupam Kher To Launch Satish Kaushik Daughter Vanshika In Film Industry See Actor Social Media Post Here
अनुपम खेर-वंशिका
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अनुपम खेर अपने दिवंगत दोस्त सतीश कौशिक की बेटी वंशिका कौशिक के साथ आजकल अच्छा खासा टाइम बिता रहे हैं। अपना पहला इंस्टाग्राम रील बनाने से लेकर वीकएंड के दौरान बाहर जाने तक, अनुपम एक पिता की तरह वंशिका की देखभाल कर रहे हैं। इस बीच दिग्गज अभिनेता ने अब वंशिका से वादा किया है कि जब वह बड़ी होंगी तो वह उन्हें फिल्मों में लॉन्च करेंगे। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस बात का एलान किया है। इस वीडियो में अनुपम सतीश की बेटी से कई मुद्दों पर बात करते नजर आ रहे हैं।
Dipika Chikhlia: ‘मनोरंजन का साधन नहीं है रामायण…,’ आदिपुरुष विवाद पर दीपिका चिखलिया ने तोड़ी चुप्पी