Top News

Antilia Bomb Scare Case:एनआईए ने सचिन वाजे की जमानत का किया विरोध, कहा- घटना के बाद अंबानी परिवार आतंकित थे – Antilia Bomb Scare Case: Mukesh And Nita Ambani Were Terror-stricken after Incident, Nia Tells Court

Antilia bomb scare case: Mukesh and Nita Ambani were terror-stricken after incident, NIA tells court

एनआईए (सांकेतिक तस्वीर)।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को यहां एक विशेष अदालत को बताया कि उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी फरवरी 2021 में दक्षिण मुंबई में अपने आवास ‘एंटीलिया’ के पास विस्फोटकों से लदी एक कार बरामद होने की घटना के बाद ‘आतंकग्रस्त’ थे।

एजेंसी ने बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की जमानत याचिका का विरोध करते हुए एक हलफनामा दायर किया। सचिन वाजे एंटीलिया बम कांड और उसके बाद व्यवसायी मनसुख हिरेन की हत्या से संबंधित मामलों में मुख्य आरोपी है। एनआईए के अनुसार, मुंबई अपराध शाखा के तत्कालीन सहायक पुलिस निरीक्षक वाजे ने एक साजिश के तहत एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से भरी एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी की थी।

हिरेन ने पहले पुलिस को गलत जानकारी दी कि यह उसके कब्जे से चुराया गया था, लेकिन जब उसने बाद में कहा कि वह सच बोलेगा, तो साजिशकर्ताओं ने कथित तौर पर उसे मार डाला। फिलहाल वाजे न्यायिक हिरासत में है और उसने इस साल अप्रैल में जमानत याचिका दायर की थी।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button