Entertainment

Annu Kapoor:अनु कपूर के करीब आने से कतराती थीं प्रियंका चोपड़ा, वजह का खुलासा कर एक्टर ने मचाया था तहलका – Annu Kapoor Talks About Priyanka Chopra Behaviour On The Set And Reveal Actress Did Not Like His Look

Annu kapoor talks about Priyanka Chopra Behaviour on the set and reveal actress did not like his look

प्रियंका चोपड़ा और अन्नु
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

 

अनु कपूर बॉलीवुड के जाने-माने कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में अभिनय किया। अभिनेता ने प्रियंका चोपड़ा के साथ भी कई फिल्मों में काम किया है।  फिल्म ‘ऐतराज’ के बाद अनु कपूर  और प्रियंका चोपड़ा ने ‘सात खून माफ’ में भी साथ काम किया। इन दोनों फिल्मों में काफी गैप था, लेकिन आगे दोनों ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था। अभिनेता ने इसकी वजह का भी खुलासा किया था। तो चलिए जानते हैं कि आखिर अभिनेता ने कहा क्या था।

 

अनु कपूर ने प्रियंका पर कसा तंज

 

अनु कपूर ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि प्रियंका मेरे साथ इंटिमेट सीन करने के लिए राजी नहीं हुईं क्योंकि मैं गुड लुकिंग नहीं हूं। अगर मैं हैंडसम दिखता तो वह मना नहीं करती।  प्रियंका ने अन्य एक्टर्स के साथ कई इंटिमेट सीन्स दिए हैं। अनु कपूर का यह बयान इंटरनेट पर भी काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, इस बयान के बाद अभिनेत्री ने भी चुप्पी नहीं साधी और इस  बयान का करारा जवाब दिया है।

 

प्रियंका ने भी दिया जवाब

 

प्रियंका ने कहा, ‘अगर कोई इंटीमेट सीन में एक्टिंग करना चाहता है और उस पर भद्दी टिप्पणियां करता है तो उसे इस तरह की फिल्म में ही काम नहीं करना चाहिए।” प्रियंका ने इस टिप्पणी के बाद सबकी बोलती बंद कर दी। यही नहीं, आपको बता दें कि अनु कपूर  के अलावा दिवंगत अभिनेता इरफान खान, नील नितिन मुकेश, जॉन अब्राहम, नसीरुद्दीन शाह, विवान शाह ने प्रियंका के साथ सात पतियों की भूमिकाएं निभाई हैं।’

 

 ‘सिटाडेल’ वेब सीरीज में आईं नजर 

 

प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस की हाल ही में ‘सिटाडेल’ वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। इस शो के अलावा उनके हिंदी फिल्म ‘जी ले जरा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अलावा कटरीना कैफ और आलिया भट्ट भी हैं। यही नहीं, हाल ही में, अभिनेत्री ने मेट गाला में अपने लुक को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरी थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button