Top News

Anna Hazare:’सत्ता पाने के लिए आप ने अन्ना हजारे का इस्तेमाल किया’, कानून मंत्री ने केजरीवाल पर लगाए आरोप – Anna Hazare Used By Aap To Capture Power Law Minister Kiren Rijiju Target Arvind Kejriwal

anna hazare used by aap to capture power law minister kiren rijiju target arvind kejriwal

अन्ना हजारे

विस्तार

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी ने सत्ता पाने के लिए अन्ना हजारे का इस्तेमाल किया। दिल्ली शराब नीति मामले में आज अरविंद केजरीवाल सीबीआई के सामने पेश हुए। इसी बीच कानून मंत्री ने केजरीवाल की पार्टी पर यह आरोप लगाया है। किरेन रिजिजू ने ट्वीट करते हुए लिखा कि अब जब वह सत्ता पा चुके हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि वह अब अन्नाजी की बात भी नहीं सुनेंगे। 

कानून मंत्री ने लगाए ये आरोप

रिजिजू ने कहा कि भ्रष्टाचार सिर्फ अन्नाजी और लोगों को बेवकूफ बनाने का बहाना था। अन्नाजी का सिर्फ सत्ता पाने के लिए इस्तेमाल किया गया और भ्रष्टाचार के नाम पर संसाधनों को लूटा गया। रिजिजू ने सोशल मीडिया पर अन्ना हजारे के एक इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में अन्ना हजारे ने दिल्ली शराब नीति की आलोचना की थी।  

बता दें कि पांच अप्रैल 2011 को भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे ने दिल्ली में आमरण अनशन किया था। भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना हजारे की इस मुहिम में अरविंद केजरीवाल, प्रशांत भूषण, मनीष सिसोदिया आदि का भी साथ मिला। अन्ना हजारे की मांग थी कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए सशक्त लोकपाल कानून लाया जाए। इसी आंदोलन के बाद अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया व अन्य के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी का गठन किया और आज आप, राष्ट्रीय पार्टी है और दिल्ली और पंजाब में इस पार्टी की सरकार है। 



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button